[ad_1]
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किसान सम्मेलन को किया संबोधित
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी के घिरोर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि साइकिल को खंड खंड कर उसका अंतिम संस्कार कर दो। चाचा-भतीजे एक हो गए तो सुरक्षा हटाने पर प्रचार क्यों कर रहे हैं। भाजपा की जीत तो सुनिश्चित है। अब हमको केवल जीत का अंतर बढ़ाना है। उपमुख्यमंत्री बुधवार को एक राइस मिल में भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य के समर्थन में किसान सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस बार लोग विकास के लिए कमल खिलाएंगे। साइकिल को वोट मतलब दंगे को वोट। हम लोग जाति धर्म की राजनीति नहीं करते हैं। सर्व समाज का विकास हमारा लक्ष्य है। पूरा सैफई परिवार एकजुट होकर जनता को छलना चाहता है लेकिन कुछ भी कर लें इस बार कमल खिलना तय है। उन्होंने कहा कि 45 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति फिर से हुई है। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में सहायता मिल रही है। लक्ष्मी जी साइकिल पर नहीं कमल के फूल पर ही आती हैं।
‘सैफई परिवार को सता रहा हार का डर’
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हार के डर से पूरे सैफई परिवार को वोटरों के दरवाजे पर दस्तक देनी पड़ रही है। इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब पूरा सैफई परिवार किसी चुनाव में एक से दूसरे दरवाजे तक घूम रहा है। ऐसा इसलिए है कि उसे उपचुनाव में भाजपा के हाथों पराजय का डर सता रहा है। जब सुरक्षा कम कर दी गई तो प्रचार कर रहे मेरी सुरक्षा हटा दी गई।
[ad_2]
Source link