[ad_1]
ख़बर सुनें
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जब वे इमरजेंसी में पहुंचे, इसी बीच मुख्य गेट पर 65 साल की एक महिला करीब 20 मिनट तक उपचार के लिए तड़पती रही। वार्ड ब्वॉय भी नहीं पहुंचे, तो परिजन ही महिला को व्हीलचेयर से इलाज के लिए ले गए।
शहर के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी निवासी चंद्रकांता (65)जो हार्ट की मरीज हैं उन्हें ई-रिक्शा पर लेकर परिजन इमरजेंसी पहुंचे। यहां इमरजेंसी के गेट पर भीड़ थी। बाहर स्ट्रेचर था, लेकिन चंद्रकांता को व्हीलचेयर की जरूरत थी। इमरजेंसी के गेट पर वार्ड व्वॉय तैनात नहीं मिला। करीब 20 मिनट तक चंद्रकांता ई-रिक्शा पर ही दर्द से तड़पती रही। इसके बाद उनका धेवता अंदर से व्हीलचेयर लेकर आया, जिसमें भी पैर रखने के लिए पायदान नहीं था। जैसे तैसे शिवम ने अपनी मां के साथ अपनी नानी चंद्रकांता को 20 मिनट बाद अस्पताल में भर्ती कराया।
[ad_2]
Source link