[ad_1]
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक।
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की एमबीबीएस परीक्षा में नकल और मूल्यांकन को लेकर अमर उजाला में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) आलोक कुमार को निर्देशित किया गया है कि वह इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करें। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि अनियमितताओं को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी।
बीएएमएस मामले की जांच में खुला था मामला
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएएमएस की कॉपियां बदलने का खेल पकड़ में आने के बाद मुख्यमंत्री ने जांच एसटीएफ को सौंपी थी। जांच में एसटीएफ को बीएएमएस की कॉपियां बदलने के अलावा एमबीबीएस की कापियां बदलने का भी खेल पकड़ा गया था।
[ad_2]
Source link