[ad_1]
दांत
– फोटो : getty images
ख़बर सुनें
विस्तार
दांत में दर्द है, तंबाकू खाने से लाल-पीले हो गए हैं। पायरिया है या फिर दांतों की अन्य परेशानी। इन सबका इलाज बुधवार को अमर उजाला कार्यालय में लगने वाले निशुल्क शिविर में मिलेगा। शिविर सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक चलेगा।
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से लगने वाले शिविर में दांतों की जांच के साथ इनकी सफाई आदि के प्रति भी जानकारी दी जाएगी। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्षा माहेश्वरी मरीजों के दांतों की जांच करेंगी।
उन्होंने बताया कि दांतों की बीमारियों के प्रति लोग अधिक जागरूक नहीं हैं, इससे दांतों की बीमारी गंभीर हो रही है। युवाओं के भी दांत खराब हो रहे हैं। ऐसे मरीज शिविर में आकर जांच जरूर करवाएं।
[ad_2]
Source link