[ad_1]
डेंगू-मलेरिया वार्ड (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा जिले में 10 दिन बाद फिर एक मरीज में डेंगू मिला है। ताजगंज में होटल ताज व्यू के पास पुरानी मंडी निवासी 17 वर्षीय किशोर में डेंगू की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह है कि मरीज की स्थिति ठीक है। घर पर रहकर ही वह चिकित्सकों के परामर्श के अनुरूप दवाएं ले रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि मरीज के घर और आसपास एंटी लार्वा का छिड़काव करा दिया गया है। नगर निगम को फॉगिंग कराने के लिए भी सूचित कर दिया है। मरीज के घर के आसपास एडीज मच्छर का लार्वा नहीं मिला है, जिसके काटने से डेंगू होता है। नाली में क्यूलेक्स मच्छर ही मिले हैं। उन्होंने बताया कि मरीज के परिवार में बाकी लोग स्वस्थ हैं। परिवार व क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया है कि वह घर में और आसपास मच्छर का लार्वा नहीं पनपने दें।
अब तक आठ मरीज मिल चुके
इस वर्ष जिले में डेंगू के 8 मरीज मिल चुके हैं। राहत की बात यह है कि मरीज गंभीर अवस्था में नहीं पहुंच रहे हैं। मलेरिया के मरीजों की संख्या जिले में 6 हो चुकी है।
[ad_2]
Source link