[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : istock
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में डेंगू के रैपिड टेस्ट के लिए दो निजी लैब में शुक्रवार को लिए गए नमूनों की स्वास्थ्य विभाग ने एसएन मेडिकल कॉलेज में एलाइजा जांच कराई। दो नमूनों में डेंगू की पुष्टि हुई है। एक नमूना आगरा के मरीज का और दूसरा मैनपुरी के मरीज का है। शनिवार को तीन निजी लैब से पांच और डेंगू के संदिग्ध मरीजों के नमूने लिए गए।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को साइंटिफिक लैब व एसआरएल लैब ने नमूने मंगाए गए थे। जिन मरीजों के नमूने थे, उनमें डेंगू की पुष्टि हुई है। एक 12 वर्ष का बालक नंदा का नगला, आगरा और दूसरा पुरुष मैनपुरी के भोगांव का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को निजी लैब से 5 डेंगू के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट दी गई। पांचों के रैपिड टेस्ट के नमूने एलाइजा जांच के लिए मंगा लिए गए हैं। साइंटिफिक लैब से तीन, पैथ काइंड व एसआरएल लैब से एक-एक नमूना लिया गया है। रविवार को अवकाश होने से सोमवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में एलाइजा जांच कराई जाएगी। एक नया मरीज सामने आने के बाद जिले में अब डेंगू मरीजों की संख्या 19 हो गई है।
टीमों ने क्षेत्रों में किया एंटी लार्वा का छिड़काव
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शनिवार को कमला नगर ए और बी-ब्लॉक, सोरों कटरा, लाडली कटरा, राजनगर, जिला अस्पताल परिसर, राजपुर चुंगी, छोटा उर्खरा, शहीद नगर, जयपुरिया सनराइज सिटी में एंटी लार्वा का छिड़काव किया। मच्छर का स्रोत भी तलाशा गया। लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया गया।
[ad_2]
Source link