[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज। जिले में सोमवार को डेंगू के चार और मरीज मिले हैं। मरीजों का आंकड़ा अब 25 पर पहुंच गया है। वहीं पांच मरीजों में डेंगू के लक्षण मिलने पर नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। तैयबपुर कमालपुर के बाद अब किलोनी रफातपुर हॉट स्पॉट बन गया है। मामले बढ़ने से लोग चिंतित हैं।
शहर के गौतम नगर में सीमा (17) पुत्री कुंवरपाल की बुखार के बाद जिला अस्पताल में जांच कराई गई। जांच में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं किलोनी रफातपुर निवासी राजेश का पुत्र दिव्यांश (4), पत्नी ममता (30) जिला अस्पताल की जांच में डेंगू संक्रमित निकलीं। तैयबपुर कमालपुर के राहुल की पत्नी पूजा (25) भी डेंगू संक्रमित मिलीं। इस गांव में संक्रमितों का आंकड़ा 15 पर पहुंच गया है। वहीं किलोनी रफातपुर में संक्रमितों की संख्या तीन पहुंच गई है। गौतम नगर में संक्रमितों की संख्या 2 है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तैयबपुर कमालपुर में शिविर लगाया। यहां 57 मरीजों की जांच की गई। 24 लोग बुखार से पीड़ित मिले। इनमें से 5 में डेंगू व 5 में मलेरिया के लक्षण मिलने पर नमूने प्रयोगशाला भेजे गए। टीम में डॉ. पीएस वर्मा, डॉ. सरस्वती, स्टाफ नर्स विमलेश, अरुन, लैब टेक्नीशियन जीशन शामिल रहे।
कासगंज। जिले में सोमवार को डेंगू के चार और मरीज मिले हैं। मरीजों का आंकड़ा अब 25 पर पहुंच गया है। वहीं पांच मरीजों में डेंगू के लक्षण मिलने पर नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। तैयबपुर कमालपुर के बाद अब किलोनी रफातपुर हॉट स्पॉट बन गया है। मामले बढ़ने से लोग चिंतित हैं।
शहर के गौतम नगर में सीमा (17) पुत्री कुंवरपाल की बुखार के बाद जिला अस्पताल में जांच कराई गई। जांच में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं किलोनी रफातपुर निवासी राजेश का पुत्र दिव्यांश (4), पत्नी ममता (30) जिला अस्पताल की जांच में डेंगू संक्रमित निकलीं। तैयबपुर कमालपुर के राहुल की पत्नी पूजा (25) भी डेंगू संक्रमित मिलीं। इस गांव में संक्रमितों का आंकड़ा 15 पर पहुंच गया है। वहीं किलोनी रफातपुर में संक्रमितों की संख्या तीन पहुंच गई है। गौतम नगर में संक्रमितों की संख्या 2 है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तैयबपुर कमालपुर में शिविर लगाया। यहां 57 मरीजों की जांच की गई। 24 लोग बुखार से पीड़ित मिले। इनमें से 5 में डेंगू व 5 में मलेरिया के लक्षण मिलने पर नमूने प्रयोगशाला भेजे गए। टीम में डॉ. पीएस वर्मा, डॉ. सरस्वती, स्टाफ नर्स विमलेश, अरुन, लैब टेक्नीशियन जीशन शामिल रहे।
[ad_2]
Source link