[ad_1]
भाजपा कार्यालय पर हंगामा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पौत्र दिव्यांश की गिरफ्तारी न होने से पंजाबी समाज में आक्राेश है। सोमवार को समाज के लोगों ने बैठक की। इसके बाद जयपुर हाउस में पैदल मार्च निकाला। भाजपा के बृजक्षेत्र कार्यालय का घेराव किया। आरोपी को गिरफ्तार करो, पूर्व मंत्री को भाजपा से निष्कासित करो के नारे लगाए। प्रदर्शन में अन्य समाज के लोगों ने पहुंचकर समर्थन दिया। उधर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कुर्की पूर्व उद्घोषणा की कार्रवाई के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट से आदेश नहीं मिल सका।
15 अप्रैल को ऋषि मार्ग पर जूता कारोबारी और उनकी बेटी को कार से कुचलने की कोशिश की गई थी। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया। इसमें पूर्व मंत्री का पौत्र दिव्यांश नामजद है। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। मगर, 14 दिन बाद भी उसे पकड़ा नहीं जा सका है। 24 अप्रैल को पंजाबी समाज ने बैठक कर पुलिस प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम गिरफ्तारी के लिए दिया था। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी।
[ad_2]
Source link