[ad_1]
सीरियल किलर रविंद्र कुमार की खौफनाक कहानी
– फोटो : Pixabay
विस्तार
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने आरोपी रविंद्र कुमार को एक छह साल की बच्ची की हत्या और दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। आरोपी 2008 से 2015 के बीच 30 बच्चियों के अपहरण और हत्या के मामले में शामिल था। रविंद्र कुमार मूल रूप से कासगंज जनपद का रहने वाला है, लेकिन उसका परिवार करीब ढाई दशक पूर्व कामकाज की तलाश में दिल्ली चला गया। यहां उसके परिवार का कोई व्यक्ति नहीं रहता।
नूरपुर के रहने वाले हैं पिता
सीरियल किलर एवं रेपिस्ट रविंद्र कुमार के पिता ब्रह्मानंद मूल रूप से नूरपुर के रहने वाले हैं, लेकिन वह नूरपुर से आकर गंजडुंडवारा के बरी थोक में आकर रहने लगे और यहां से दिल्ली चले गए। दिल्ली पुलिस ने रविंद्र के बारे में जिले से भी इनपुट लिया था, लेकिन विस्तृत जानकारी जिले की पुलिस को नहीं मिल सकी। जिले में कोई भी आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पाया गया।
[ad_2]
Source link