[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से डिग्री पाना आसान नहीं है। विश्वविद्यालय से डिग्री छात्र के घर भेजी जा रहीं हैं, लेकिन वह पहुंच नहीं रही है। विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड में इसे डिस्पैच दिखाया जा रहा है। डिग्री के लिए परेशान छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय में चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
विश्वविद्यालय में करीब पांच हजार से अधिक डिग्री लंबित हैं। ऑनलाइन आवेदन करने पर भी समय से डिग्री नहीं पहुंच रहीं। इनमें ऐसे भी छात्र-छात्राएं हैं, जिनको डिग्री विश्वविद्यालय से डिस्पैच कर दी, लेकिन घर नहीं पहुंची। महीने में 10-12 मामले विश्वविद्यालय के पास आ रहे हैं।
विश्वविद्यालय में भी इनकी खोज खबर नहीं लग पा रही है। इससे परेशान छात्र-छात्राएं नए सिरे से डिग्री के लिए आवेदन कर रहे हैं। इससे आर्थिक शुल्क भी दोबारा जमा कर रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि ऐसे मामलों में डाक विभाग और डिग्री सेक्शन के बीच तालमेल बनाकर इन डिग्रियों का पता करवाएंगे। रिकॉर्ड देखकर इनको डिस्पैच कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link