[ad_1]
कार्यशाला में मौजूद महिला डॉक्टर्स।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में आगरा ऑब्सटेटिकल एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी ने माल रोड स्थित कार्यशाला में पुरुषों की प्रजनन क्षमता कम होने पर चिंता जताई। चिकित्सकों ने इसकी बड़ी वजह धूम्रपान, शराब की लत, खराब फिटनेस और कसे हुए कपड़े पहनना बताया है।
अध्यक्ष डॉ. सविता त्यागी और सचिव डॉ. संगीता चतुर्वेदी ने कहा कि सिगरेट, शराब का चलन तेजी से बढ़ा है। खानपान बिगड़ने से फिटनेस भी खराब है। इससे शुक्राणु कम बनने, उनकी गुणवत्ता और सक्रियता भी प्रभावित हो रही है। प्रजनन क्षमता भी घट रही है। इसमें सबसे ज्यादा युवा प्रभावित दिखते हैं।
विशेषज्ञ डॉ. अरुण तिवारी ने कहा कि पुरुष धूम्रपान और शराब से बचें। भोजन में हरी तरकारी, फल, दाल अपनाएं। नियमित व्यायाम और योग करें। इससे शुक्राणु स्वस्थ बनेंगे। डॉ. गौरी अग्रवाल, डॉ. श्रद्धा अग्रवाल ने भी व्याख्यान दिए। कार्यक्रम में डॉ. रिचा सिंह, डॉ. निधि गुप्ता, डॉ. अविनाश सिंह, डॉ. अरुण तिवारी, डॉ. श्रेयांस, डॉ. प्रेक्षा आदि मौजूद रहीं।
[ad_2]
Source link