[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Fri, 15 Mar 2024 09:06 AM IST
कासगंज न्यूज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कासगंज के किला मोहल्ला इलाके में 8 मार्च को कथित प्रेमिका के घर के बाहर पेट्रोल डालकर जलाए गए मोहल्ले के ही विशाल की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज से शव घर पहुंचने पर परिवार और रिश्तेदारों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने बरेली-मथुरा फोरलेन मार्ग पर अशोक नगर तिराहे के पास सड़क पर जमकर हंगामा किया। करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
बृहस्पतिवार को अपराह्न करीब 3 बजे विशाल का शव घर पहुंचा था। इस दौरान गुस्साए परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया। लोग बरेली-मथुरा फोरलेन मार्ग पर पहुंच गए। परिजन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग एवं एफआईआर में अन्य लोगों के नाम शामिल करने की मांग कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों से वार्ता के दौरान कई बार बहस हुई।
आक्रोशित लोग अभद्रता करने लगे। पुलिस ने लोगों को सड़क से हटाकर वाहनों का आवागमन शुरू कराया। इससे लोग और रोष में आ गए। हंगामा बढ़ता देख सीओ अजीत चौहान ने परिजन को कार्रवाई का भरोसा दिया और तहरीर में नाम बढ़ाने के बिंदु पर जांच कराने की बात कही। इसके बाद लोग शांत हुए। परिजनों ने दूसरे पक्ष की ओर से कराई गई एफआईआर निरस्त करने की मांग की। मृतक युवक के पिता मुकेश का कहना है कि अपना अपराध छिपाने की लिहाज से युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
[ad_2]
Source link