[ad_1]
फाइल फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र में गांव संसारपुर के पास सोमवार की देर शाम घर लौट रहे एक युवक पर नामजद लोगों ने हमला बोल दिया। ईंट पत्थर और सरियों से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
यहां की है घटना
गांव संसारपुर निवासी सपना दीक्षित ने बताया कि सोमवार की देर शाम पति हरिओम घर आ रहे थे, तभी रास्ते में गांव निवासी गिरधर, कप्तान, कुशलपाल, राहुल, रवि, सूरज, संजय, शेर सिंह, सुमन ने पांच अन्य लोगों ने घेर लिया। सभी आरोपियों ने घेरने के बाद लाठी डंडा और सरिया से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान ईंट पत्थर भी मारे, हमले में हरिओम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link