[ad_1]
Mainpuri News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव जरावन मार्ग के पास पड़ा मिला। युवक के सिर में गोली लगी थी। वहीं पास में तमंचा पड़ा था। परिजन ने बताया सोमवार को घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा था। पुलिस हत्या व खुदकुशी को लेकर जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव कोंदला निवासी शीबू यादव (22) सोमवार की शाम बाइक लेकर घर से निकल गया था। शाम करीब 6 बजे पिता ने फोन किया तो कहा कि थोड़ी देर में घर आ रहा है। लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। मंगलवार की सुबह शीबू का शव घर से करीब चार किलो मीटर दूर जरावन मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उसकी बाइक पास खड़ी थी। वहीं तमंचा भी पड़ा हुआ था।
उसके सिर में गोली लगी थी। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। युवक की हत्या की गई है या खुदकुशी की है। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। युवक का शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
[ad_2]
Source link