[ad_1]
मृतक का भाई
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में सुबह-सुबह हुई हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। गैराज में मालिक का शव मिला। पुलिस के अनुसार सिर में भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की गई। घटना की जानकारी पर परिजन और क्षेत्रीय लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यहां का है मामला
थाना शाहगंज क्षेत्र के दौरेठा नंबर दो के रहने वाले गैराज मालिक घनश्याम उर्फ घनश्यो का शव आज सुबह उन्हीं के गैराज में मिला। सुबह जब परिजन गैराज पहुंचे, तो घनश्याम का खून से लथपथ शव तख्त पर पड़ा देख होश उड़ गए। चीख सुन मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना शाहगंज पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें – Ayushi Murder: पहली गोली सिर में फंसी, दूसरी सीने से हुई पार, आयुषी यादव की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
इस तरह हुई हत्या
पुलिस ने बताया कि घनश्याम की हत्या सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर की गई है। हत्या किसने और क्यों की, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही का कहना है कि परिजन से पूछताछ की जा रही है, हत्या का कारण पता किया जा रहा है।
ये बोले परिजन
परिजनों ने बताया कि गैराज में वाहन सही कराने के साथ ही वहां ई-रिक्शॉ और अन्य वाहनों की पार्किंग भी कराई जाती थी। घनश्याम गैराज में ही सोते थे और रोजाना सुबह पांच बजे दूध लेने पहुंचते थे। मंगलवार सुबह जब वे दूध लेने नहीं आए, तो परिजनों को चिंता हुई, जिसके बाद वे उन्हें देखने के लिए गैराज पहुंचे थे। गैराज में एक कमरा बना है, जिसका दरवाजा बंद था।
[ad_2]
Source link