[ad_1]
रेलवे ट्रैक युवक की लाश
विस्तार
मथुरा के कस्बा फरह में परखम चौराहे रेलवे फाटक के पास पेटीज की दुकान करने वाले युवक का शव पड़ा मिला। वो बीती रात घर से गया था, उसके बाद लौटकर नहीं आया। परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस घटना को लेकर छानबीन कर रही है।
परखम चौराहे पर दीपक पुत्र भगवती निवासी घड़ी पचौरी उम्र 22 वर्ष पेटीज की दुकान करता था। रविवार की रात करीब आठ बजे अपने पिताजी से यह बोलकर गया था कि किसी काम से जा रहा हूं, उसके बाद वो वापस घर नहीं आया। काफी देर इंतजार करने के बाद पिता भगवती व परिजनों ने उधर-उधर काफी तलाश की, मगर उसके बारे में कहीं जानकारी नहीं मिल सकी। देर रात पुलिस को भी सूचना दी गई।
आज सुबह 6:00 बजे करीब रेलवे किनारे ग्रामीणों ने युवक का शव पड़ा देखा। मृतक का चेहरा एक तरफ से कुचला हुआ था और पीछे शरीर के निचले हिस्से में काफी चोट के निशान थे। सूचना मिलते ही पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए।
दीपक की लाश को देखकर परिवार के लोगों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिता ने दीपक की हत्या करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link