[ad_1]
demo pic
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कासगंज के ढोलना क्षेत्र के ग्राम जहांगीरपुर में बुधवार की सुबह आम के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक नौकरी की तलाश में खुर्जा जाने की कहकर घर से निकला था। अलीगढ़ में नकदी रखा बैग चोरी हो जाने से वह परेशान था।
बैग हो गया था चोरी
मृत कैलाश (22) करसरी गांव का निवासी था। परिजनों के अनुसार वह मंगलवार को घर से नौकरी की तलाश में खुर्जा जाने की बात कह कर सुबह दस बजे के करीब निकला था। जब वह अलीगढ़ पहुंचा, तो टेंपो चालक को किराये के पैसे देते समय किसी ने उसका बैग चोरी कर लिया। परिजनों का कहना है कि बैग में 25 हजार रुपये की नकदी व अन्य सामान थे। बैग चोरी होने की जानकारी उसने फोन कर परिजनों को दी। वह बैग चोरी होने के बाद परेशान था। परिजनों ने उसे घर लौट आने के लिए कहा। इसके बाद परिजनों से उसका संपर्क नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें – Agra News: पूर्व मंत्री अरिदमन समेत नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला
यहां मिला शव
बुधवार की सुबह उसका शव ढोलना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव के पास भगवान सिंह के खेत में आम के पेड़ पर लटका मिला। ग्रामीणों ने सुबह के समय उसके शव को देेखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने उसके शव का पंचनामा करने की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जांच कर रही पुलिस
कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी मामले में कोई तहरीर परिजनों ने नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link