[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे ट्रक से डीसीएम टकरा गई। हादसे में डीसीएम सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन-68 के समीप आगरा से नोएडा की ओर जा रही डीसीएम आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में डीसीएम सवार हाथरस के गांव मझोला निवासी कपिल पुत्र सतेन्द्र बघेल, भूरा पुत्र पप्पू व संजय पुत्र अमरीश निवासी गंगीरी अलीगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी नौहझील भर्ती कराया। कार्यवाहक थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि डीसीएम सवार घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रथमदृष्टया डीसीएम आगे चल रहे ट्रक से टकराई है। जिससे हादसा हुआ है। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है।
[ad_2]
Source link