[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध 83 कॉलेजों को डिग्री और अंकतालिका प्राप्त करने के लिए अंतिम मौका है। इसके लिए एक नवंबर से विश्वविद्यालय के छलेसर परिसर में शिविर लगाया जा रहा है। यहां कॉलेज के प्रतिनिधि डिग्री और अंकतालिकाएं निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि 2015 से 2021 सत्र की एक हजार कॉलेजों की दो लाख से अधिक डिग्री और अंकपत्र बनवाकर रखी थीं। इनको विश्वविद्यालय के छलेसर परिसर में तीन बार शिविर लगाकर निशुल्क वितरण किया था। इनमें से 83 कॉलेजों के संचालक डिग्री और अंकपत्र लेने नहीं आए। इन कॉलेजों की 30 हजार से अधिक डिग्री और अंकतालिकाएं हैं।
कई बार नोटिस देने पर भी ये कॉलेज डिग्री-अंकतालिका लेने नहीं आए। ऐसे में इनको अंतिम मौका देते हुए एक से 15 नवंबर तक फिर से शिविर लगाया जा रहा है। आधिकारिक पत्र और पहचान पत्र दिखाकर संबंधित कॉलेज का प्रतिनिधि छलेसर परिसर से डिग्री और अंकतालिका प्राप्त कर सकते हैं। इस बार डिग्री-अंकतालिका न लेकर जाने पर कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
[ad_2]
Source link