[ad_1]
आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में एटीएम में प्रवेश करने के विवाद में ताज सुरक्षा के दरोगा का पर्यटक से विवाद हो गया। आरोप है कि दरोगा ने गालीगलौज की। पर्यटक के साथी ने वीडियो बनाया। इस संबंध में महेश फोगाट की आईडी से एक्स पर वीडियो पोस्ट कर विदेशी और एनआरआई से अभद्रता की बात लिखी गई। इस पर दरोगा को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश किए गए हैं।
एक्स पर पोस्ट किया गया एक मिनट 48 सेकंड का वीडियो सोमवार सुबह 6:10 बजे का है। ताजमहल के पूर्वी गेट से जुड़े रास्ते पर एचडीएफसी बैंक का एटीएम है। वीडियो के मुताबिक, एक सिपाही और एक युवक एटीएम के बाहर खड़े हैं। तीसरा व्यक्ति दूर खड़ा होकर वीडियो बना रहा है। एटीएम से दरोगा निकलता है। युवक से कहता है कि अब बता भाई क्या है तू, युवक कहता है कि भाई आपसे क्या बोल दिया मैंने। दरोगा गाली देता है। कहता है कि जूता छाप दूंगा मुंह पर, तू गाइड है क्या। युवक भी मोबाइल से वीडियो बना रहा है। यह पता चलने पर दरोगा मोबाइल छीनने की कोशिश करता है। कहता है कि एटीएम में क्यों घुस रहा था। क्या नियम है। युवक मना करता है कि मैं तो कहां घुसा। कैमरा चेक कर सकते हो। बाद में नियम बताकर दरोगा छोड़ने की कहकर चले जाते हैं।
मिली शिकायत पर कार्रवाई
सहायक पुलिस आयुक्त ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मामले की शिकायत मिली थी। ताज सुरक्षा में तैनात दरोगा ओमवीर सिंह पर आरोप लगाया गया है। वह रात्रि ड्यूटी पर थे। पता चला कि वह रुपये निकालने एटीएम पर आए थे। हरियाणा के प्रतीक गांधी भी एटीएम में घुस रहे थे। इस पर अंदर पहले से मौजूद दरोगा से विवाद हो गया। दरोगा ने पर्यटक से माफी मांगी थी। मामले में दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है। विभागीय जांच भी कराई जा रही है।
पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड आगरा आने वाले पर्यटकों को बेहतर माहौल देने के लिए प्रयासरत हैं। इसके बावजूद पुलिस है कि अपना ढर्रा ही नहीं बदल पा रही है। इससे पर्यटन पुलिस की छवि खराब हो रही है। मामले में महेश फोगाट की आईडी से एक्स पर पोस्ट किया गया। एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विदेशी और एनआरआई से अभद्रता की गई। विदेशी ने कहा कि अब कभी दोबारा भारत नहीं आएंगे। कैमरा देखकर कार्रवाई की जाए।
[ad_2]
Source link