[ad_1]
पुलिस गिरफ्त में साइबर ठग
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में स्टॉक ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने विंग कमांडर से 1.99 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। साइबर थाना पुलिस ने इस गैंग से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक इंडसइंड बैंक का कर्मचारी है। वह चालू खाते खुलवाता था, जबकि उसका साथी खाते खुलवाने के लिए लोगों को फंसाता था।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि विंग कमांडर जार्ज जोसेफ के साथ धोखाधड़ी हुई थी। उनकी तहरीर पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा लिखा गया। एसीपी हरीपर्वत आदित्य के निर्देशन में साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसके बाद संजय गांधी नगर, नौबस्ता (कानपुर नगर) निवासी अभिषेक मिश्रा व गोपालनगर काॅलोनी (कानपुर नगर) निवासी विकास त्रिवेदी को गिरफ्तार किया है।
[ad_2]
Source link