[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 31 Jan 2024 00:16:51 (IST)
आगरा साइबर ठगों ने दरोगा बन कर आयकर विभाग के कर्मचारी से 1.20 लाख रुपये ठग लिए. लड़की के अपहरण में बेटे के फंसने की बात कह कर ठगों ने बातों में फंसा लिया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.सिकंदरा के ऋषि पुरम के रहने वाले उमेश आयकर विभाग में कर्मचारी हैं. उमेश ने बताया कि उनके दो पुत्र हैं. एक आगरा में पढ़ रहा है और दूसरा मुरादनगर में रहकर पढ़ाई कर रहा है. रविवार को उनके पास अंजान नंबर से काल आई थी. फोन करने वाले ने खुद का परिचय दरोगा विजय कुमार के रूप में दिया. उनसे कहा कि आपका पुत्र चार अन्य दोस्तों के साथ लड़की के अपहरण के मामले में फंस गया है. इतना कहकर फोन काट दिया. इसके बाद जब उन्होंने बेटे को फोन किया तो उसका फोन बंद मिला. इस बात से वो डर गए और उसी नंबर पर दोबारा काल कर बात की. आरोपी ने बेटे को दोस्तों के चक्कर में गलत फंसने का हवाला दिया. इसके बाद छुड़ाने के नाम पर छह बार में 1.20 लाख रूपये अलग- अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए. बेटे से फोन पर बात करने पर उसके इम्तिहान में बैठा होने की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने ठगी की शिकायत साइबर अपराध पोर्टल पर की और थाना सिकंदरा को सूचना दी. प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच साइबर सेल को दी गई है.
अन्य कर्मचारियों को भी किया फोन
पीडि़त उमेश ने बताया कि सोमवार को उनके कार्यालय के अन्य लोगों के पास भी ठग के फोन आए। एक कर्मचारी के कोई पुत्र नहीं होने के कारण वो समझ गए। एक कर्मचारी की शादी ही नहीं हुई थी। इसके बाद कार्यालय के सोशल मीडिया ग्रुपों पर उक्त ठग के बारे में जानकारी देकर सबको अवगत कराया गया।
[ad_2]
Source link