[ad_1]
पुलिस अधिकारियों से बात करते कमिश्नर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा कमिश्नरेट में सबसे पहले साइबर थाना खोला जाएगा। इसमें साइबर अपराध से संबंधित सभी मामलों में मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। महिला उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई के लिए अलग से महिला अधिकारी की तैनाती होगी। पुलिस लाइन में ही कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह का कार्यालय रहेगा। वह यहीं पर जनसुनवाई करेंगे। एडिशनल कमिश्नर का कार्यालय कलेक्ट्रेट में बनाया जाएगा।
आगरा के पहले पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह बुधवार को पुलिस लाइन में अपने कार्यालय में बैठे। दोपहर में सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों के कार्यक्रम में शामिल हुए। शाम को हरीपर्वत स्थित एसपी सिटी ऑफिस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि फिलहाल उनका कार्यालय पुलिस लाइन में ही रहेगा। यहीं पर जनसुनवाई किया करेंगे।
उन्होंने बताया कि एडिशनल कमिश्नर भी आने वाले हैं। उनका कार्यालय कलेक्ट्रेट में बनाया जा रहा है। शहर, पूर्वी और पश्चिमी जोन में कितनी कोर्ट रहेगी? इस पर मुख्यालय स्तर पर निर्णय लिया जाना है। कितनी फोर्स आएगी, कौन-कौन अधिकारी कहां रहेगा? यह भी डीजी कार्यालय स्तर पर तय किया जाएगा। एक दो दिन में इस सब पर निर्णय ले लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link