[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Tue, 15 Nov 2022 00:24:51 (IST)
साइबर क्रिमिनल्स ने पेनकार्ड अपडेट करने के नाम पर पब्लिक सेक्टर यूनिट से रिटायर्ड जीएम को ट्रैप में फंसा लिया. मोबाइल पर पेनकार्ड अपडेट करने के मैसेज के साथ लिंक भेज दिया. इस पर क्लिक कराकर खाते की डिटेल प्राप्त कर ली. इसके बाद कॉल करके ओटीपी भी पूछा गया. उनके खाते की नेट बैंकिंग चालू कर 6.14 लाख रुपए पार कर दिए. पीडि़त ने रेंज साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.
आगरा(ब्यूरो)। छत्ता क्षेत्र में सिंगी गली निवासी रामकृष्ण गुप्ता एक पब्लिक सेक्टर यूनिट कंपनी से रिटायर्ड जनरल मैनेजर हैं। दो माह पहले उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। उसमें लिंक के जरिए से पैन कार्ड अपडेट करने को कहा गया था। लिंक पर क्लिक करते ही वेब पेज खुल गया। इसमें उन्होंने अपनी और खाते से संबंधित जानकारी भर दी। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई।
गुमराह पर पूछा साइबर ठग ने ओटीपी
कॉल करने वाले ने पेनकार्ड अपडेट करने के बहाने उनसे ओटीपी पूछ लिया। इसके बाद तीन बार में उनके खाते से 6 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए गए। बैंक से मैसेज आने पर रामकृष्ण गुप्ता को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने रेंज साइबर थाने में शिकायत की है। पुलिस जांच में सामने आया है कि साइबर क्रिमिनल्स ने उनके खाते में नेट बैंकिंग चालू करने के बाद तीन बार में 6 लाख रुपए खाते से निकाले थे।
जिस नंबर से मैसेज भेजा गया था, उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। खातों की डिटेल निकलवाई जा रही है। पीडि़त से तहरीर ली गई है।
आकाश सिंह, रेंज साइबर थाना प्रभारी
[ad_2]
Source link