[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने वृद्ध महिला से फॉर्म पर अंगूठा लगवाकर खाते से एक लाख 70 हजार रुपये निकाल लिए। मामला तीन साल पुराना है। महिला जब उससे रकम मांगती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता। जब उसने रुपये लौटाने से मना कर दिया तो पीड़िता ने थाने में तहरीर दी।
नौशेहरा निवासी प्रेमवती पत्नी स्वर्गीय विद्याराम ने वर्ष 2015 में मैनपुरी चौराहा स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से खाता खुलवाया था। खाते में वर्ष 2019 में फोरलेन निकलने पर महिला की दो दुकानें और कुछ मकान की जमीन अधिग्रहीत किए जाने का मुआवजा 10,88,405 रुपये महिला के खाते में आया।
आरोप है कि रुपये आने के बाद से ही केंद्र संचालक ने अशिक्षित महिला से फार्म पर अंगूठा लगवा कर चार माह में 1.70 लाख रुपये निकाल लिए। अगस्त में जब उसने रुपये देने से इंकार कर दिया तो वृद्धा महिला थाना पहुंची और तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link