[ad_1]
क्रूज
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
फरीदाबाद टोल पर बीते शुक्रवार से रुके गरुड़ क्रूज के मथुरा पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है। कार्यदायी कंपनी और उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के बीच एमओयू में आंशिक फेरबदल के बाद लगातार चार दिन चला गतिरोध समाप्त कर दिया। आखिरकार 50 लोगों के स्टाफ के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते क्रूज को लेकर ट्रक मथुरा रवाना हो गया।
वृंदावन से गोकुल तक चलने वाला क्रूज गुजरात के कांडला बंदरगाह से एक ट्रक से सड़क मार्ग द्वारा मथुरा तक लाया जा रहा है। शुक्रवार को यह क्रूज फरीदाबाद टोल पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद एमओयू के कुछ बिंदुओं को लेकर तीर्थ विकास परिषद और कार्यदायी कंपनी अयोध्या क्रूज लाइन के बीच गतिरोध आ गया। सूत्रों के मुताबिक कंपनी चाहती है कि जब यमुना में उसके क्रूज चलें तो कोई अन्य स्टीमर या मोटरबोट नहीं चलेगी। इस पर तीर्थ विकास परिषद के अधिकारियों ने एतराज जताया।
उनका कहना था कि आने वाले समय में केंद्रीय जल परिवहन मंत्रालय भी अपने क्रूज चलाएगा, साथ ही स्थानीय स्टीमर चालक और नाविक भी भरणपोषण कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी की शर्तें अव्यवहारिक हैं। जब तक यह गतिरोध बना रहा, तब तक क्रूज फरीदाबाद टोल पर ही ट्रक में रखा रहा। चार दिन बाद सोमवार को आखिरकार एमओयू की शर्तों में फेरबदल के बाद क्रूज के मथुरा पहुंचने का रास्ता साफ हुआ। कंपनी के सीईओ अतुल कुमार तेवतिया ने बताया कि पहले क्रूज में मरम्मत कार्य होगा, उसके बाद यमुना में ट्रायल कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link