[ad_1]
पांच दोस्त डूबे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कासगंज में बृहस्पतिवार को नहर पर हुए हादसे के दौरान पांच किशोर नहर में डूबकर लापता हो गए। इस घटना के बाद से ही नहर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। देर शाम अंधेरा होने पर जब सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया तो परिवार के लोग रातभर नहर में डटे रहे।
शुक्रवार को सुबह जब सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ तो आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोगों को हटाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
एटा के गांव नगला पोता और आसपास के गांव के लोग नहर पर एकत्रित थे। वहीं हादसे के आसपास के गावं के लोग नहर पर सर्च ऑपरेशन देखने के लिए डटे रहे। भीड़ का दबाव शुक्रवार को भी काफी रहा।
पुलिस बार-बार लोगों को नहर के किनारे से हटा रही थी, लेकिन हर किसी की निगाह सर्च ऑपरेशन पर लगी थी। जैसे ही पहला शव बरामद हुआ तो भीड़ शव देखने के लिए उमड़ पड़ी। एक घंटे के अंतराल पर दूसरा शव बरामद हुआ तो भीड़ फिर से दूसरा शव देखने के लिए दौड़ पड़ी।
पूरे दिन नहर पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था। तेज धूप के बावजूद लोग डटे हुए थे और नहर किनारे लगे हैंड पंप पर पानी के लिए लोगों की भीड़ नजर आ रही थी। सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद पीड़ित परिवारों के लोग नहर पर ही थे।
[ad_2]
Source link