[ad_1]
एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और लेडी लॉयल की ओपीडी में सोमवार को 8,035 मरीज आए। उपचार के लिए दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। मरीजों की अधिक संख्या से काउंटर कम पड़ गए। जल्दी पर्चा बनवाने के लिए मरीजों और तीमारदारों के बीच धक्कामुक्की तक हुई।
एसएन की ओपीडी में पर्चे के लिए 7 काउंटर बने थे। सोमवार को 2,912 मरीज आए। सुबह 10 बजे से काउंटरों पर कतार लग गईं। पूरा हाल भर गया। कतार में लंबे समय तक खड़े होने से महिला और बुजुर्ग मरीजों की हालत खराब हो गई। काउंटर कम पड़ने के कारण घंटे भर में पर्चा बन पाया, डॉक्टर के चैंबर के बाहर भी भीड़ रही और यहां भी घंटे भर इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा।
[ad_2]
Source link