[ad_1]
हमले की सीसीटीवी फुटेज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जयपुर (राजस्थान) में नामी होटल जी क्लब और डेज के मालिक अक्षय गुरनानी पर 28 जनवरी को ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले लारेंस विश्नोई गैंग के शूटर आगरा के जैतपुर इलाके में छिपे हुए थे। राजस्थान पुलिस की सूचना पर कमिश्नरेट पुलिस ने तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। एक करोड़ रुपये की रंगदारी नहीं देने पर होटल मालिक पर हमला बोला गया था।
मांगी थी रंगदारी
आदर्श नगर, फंटियर कालोनी, जयपुर निवासी अक्षय गुरनानी से व्हाटस एप पर काल करके एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रुपये नहीं देने पर लगातार धमकी दी जा रही थीं। 28 जनवरी को अक्षय गुरनानी होटल रेडिसन ब्लू से अपने होटल डेज जा रहे थे। तभी बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। तकरीबन 19 राउंड गोलियां चलाई थी। उनके होटल को भी निशाना बनाया गया। वह बच गए थे। इस संबंध में थाना जवाहर सर्किल में मुकदमा दर्ज किया गया। यह वारदात लारेंस विश्नोई गैंग ने की थी। इस पर टीम तलाश में लगी थीं।
पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना
राजस्थान पुलिस को जानकारी मिली थी कि गैंग के शूटर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिपे हुए हैं। उनकी लोकेशन आगरा की आ रही थी। इस पर आगरा कमिश्नरेट पुलिस की मदद ली गई।
यहां से हुई गिरफ्तारी
पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि थाना जैतपुर पुलिस और स्वाट टीम को लगाया गया। इसके बाद तीन शूटरों को जैतपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इनमें बीकानेर के एमपी कालोनी निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी, ऋषभ उर्फ यशचंद्र और बाह की डिफेंस कालोनी निवासी प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला हैं। गिरफ्तारी की जानकारी राजस्थान पुलिस को दी गई है।
[ad_2]
Source link