[ad_1]
दीपक चाहर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा में टीम इंडिया के मध्यम गति के गेंदबाज दीपक चाहर ने घरों तक भोजन पहुंचाने वाली कंपनी जोमेटो के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
दीपक ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि आगरा में जोमेटो को ऑनलाइन खाने का ऑर्डर दिया था। वह खाने का इंतजार करते रहे। खाना पास नहीं पहुंचा, पर खाना सफलतापूर्वर उनके पास पहुंचने का संदेश आ गया। इस संदेश को देख दीपक ने जेमोटो कंपनी को शिकायत की, तो कंपनी ने खुद दीपक को झूठा ठहरा दिया।
एक्स पर पोस्ट करते हुए दीपक ने लिखा है कि इंडिया में नया फ्रॉड। जोमैटो से फूड ऑर्डर किया था। भोजन आया नहीं, लेकिन ऐप दिखा रहा है कि डिलीवर हो गया। मुझे यकीन है बहुत सारे लोग इस तरह की समस्या का सामना कर रहे होंगे।
[ad_2]
Source link