[ad_1]
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र में विधवा ने मौसेरे देवर की ओर से आए शादी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। विधवा का आरोप है कि इस पर नाराज सास ने बहू को गर्म दूध से जला दिया। हरीपर्वत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वजीरपुरा के होली वाला चौराहा निवासिनी पूजा ने पुलिस को बताया कि अक्तूबर 2023 में पति की असामयिक मौत हो गई थी। घर में पहले से मौसेरे देवर का आना-जाना था। कुछ दिन पहले उसने शादी करने का प्रस्ताव रखा। बच्चों को पालने का वादा किया। इस पर बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्होंने शादी के लिए हां कर दी।
पूजा का आरोप है कि इसका पता चलने पर मौसेरी सास पुष्पा, जेठानी ममता और ननद मंजू आईं, गालीगलौज करने लगीं। विरोध पर मारपीट की। सास ने खौल रहा दूध शरीर पर फेंक दिया, जिससे उनका चेहरा जल गया। हरीपर्वत थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link