[ad_1]
कोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में 24 वर्ष पहले हुए बहुचर्चित विजय इक्का कांड के दो आरोपियों ने एडीजे-4 पल्लवी अग्रवाल की अदालत से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद खुद को सरेंडर किया। दोनों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया। इनमें से एक आरोपी सिपाही सुरेंद्र कुमार सिंह, जो कि बीती 31 जनवरी को आगरा के अछनेरा थाने से सेवानिवृत्त हुए हैं। वहीं, दूसरे सेवानिवृत्त दरोगा विजय कुमार सिंह हैं।
अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता एडीजीसी हेमेंद्र भारद्वाज ने बताया कि हाईवे थाना क्षेत्र में स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में 7 जून 2000 को डकैती व स्कूल के प्रिंसिपल ब्रादर जार्ज क्रूजी की हत्या की वारदात हुई थी। नरहौली थाना (अब हाईवे) में इसका मुकदमा दर्ज हुआ। उस वक्त सुनील कुमार शर्मा इंस्पेक्टर थे।
[ad_2]
Source link