[ad_1]
कोर्ट (प्रतीकात्मक)
– फोटो : istock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में अदालत ने थाना सिकंदरा के एक मामले में आरोपियों के खिलाफ कई बार वारंट जारी किए। पुलिस ने आदेश का पालन नहीं किया। वारंट तामील कराकर आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पर एसीजेएम अनुज कुमार सिंह ने थाना प्रभारी सिकंदरा को पत्र भेजा है।
पत्र के माध्यम से कहा है कि उनकी कोर्ट में कप्तान सिंह बनाम उदिता आदि के खिलाफ धन हड़पने का मामला विचाराधीन है। मामले में कई बार समन और कई बार वारंट भेजे। मगर थाने से कोई भी आख्या नहीं आई, जो अत्यंत गंभीर मामला है।
हिदायत दी है कि पत्र के साथ जिन आरोपियों के वारंट भेजे जा रहे हैं। उन्हें आवश्यक रूप से तामील कराकर 2 अप्रैल 2024 तक कोर्ट में वापस कर आरोपियों को पेश करें। मुकदमे की पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट और बीएस फौजदार ने की।
[ad_2]
Source link