[ad_1]
पति पत्नी के बीच विवाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में खाना बनाने के दौरान विवाद के बाद पति-पत्नी में अलगाव हो गया। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो काउंसलर ने गलतफहमी दूर कराई। साथ रहने के लिए राजी होने पर दंपती को घर भेजा गया।
सैंया की रहने वाली महिला का विवाह धौलपुर के युवक के साथ तीन साल पहले हुआ था। पत्नी के घर पर खाना न बनाने के कारण विवाद होता था। विवाद बढ़ने पर पत्नी मायके रहने लगी और पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। मामला परिवार परामर्श केंद्र आने पर दोनों की काउंसिलिंग कराई गई।
पत्नी ने बताया की बच्चा छोटा है और पति खाना बनाने के समय बच्चे को संभालने को तैयार नहीं होते। इस कारण वह खाना नहीं बनाती है। दोनों ही मिलजुलकर घर के काम संभालने को तैयार हो गए। काउंसलर सतीश खिरवार ने बताया कि एत्माद्दौला क्षेत्र के दंपती में शक को लेकर रार पैदा हो गई थी, समझौैता करा दिया गया। शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र में 80 मामले आए। इनमें से सात में समझौता हुआ।
[ad_2]
Source link