[ad_1]
गंगलानी दंपती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के खंदारी के लाजपत कुंज निवासी गंगलानी दंपती मानव सेवा के लिए अनूठी मिसाल पेश कर गए। 24 घंटे के अंतराल में दंपती का निधन होने पर परिजन ने दोनों का नेत्रदान कराया। इनके महादान से चार नेत्रहीनों की दुनिया रोशन होगी।
गंगलानी परिवार के बेटे जितेंद्र गंगलानी ने बताया कि मां मधु जी. गंगलानी (80) का निधन शनिवार की सुबह करीब 10 बजे हुआ। पिता और अन्य परिजन ने नेत्रदान कराकर अंतिम संस्कार कराया। मां के जाने के बाद पिता गंगाराम गंगलानी (82) का निधन तड़के करीब 4 बजे हो गया।
दामाद कपिल मेलवानी ने बताया कि दोनों ही पुण्य कार्य में आगे रहते थे। ऐसे में सत्यमेव जयते ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन से संपर्क कर एसएन मेडिकल कॉलेज नेत्र बैंक को काॅर्निया दान कराई। नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. स्निग्धा सेन और नेत्र बैंक प्रभारी डॉ. शैफाली मजूमदार ने बताया कि एक-एक कॉर्निया चार नेत्रहीनों को जल्द लगाई जाएगी। ट्रस्ट के गौतम सेठ, हरीश वासवानी, नंदकिशोर गोयल ने इनके महादान की सराहना कर औरों से भी अभियान में जुड़ने की अपील की है।
[ad_2]
Source link