[ad_1]
थाना हाईवे मथुरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के महोली रोड स्थित पुष्पांजलि उपवन की एक एनआरआई की मां के साथ नगर निगम के वार्ड संख्या एक की पार्षद किरण देवी के पति हरिओम उर्फ भज्जी व उसके साथी सुंदर ठाकुर द्वारा घर में घुसकर छेड़खानी का मामला सामने आया है।
घटना 24 मार्च की है। महिला ने बृहस्पतिवार को मामले में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपी की तलाश व मामले की जांच में जुटी है। पीड़िता द्वारा हाईवे थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। महिला का आरोप है कि 24 मार्च की सुबह 10 बजे करीब अपने घर पर थी। उसी समय हरिओम उर्फ भज्जी व सुंदर ठाकुर निवासी विरजापुर, हाईवे घर में घुस आए। भज्जी द्वारा छेड़खानी की गई। विरोध करने पर गाली देते हुए मारपीट की। जाते वक्त धमकी दी कि मामले में किसी से शिकायत की तो परिवार सहित जान से मार देगा।
पीड़िता की बेटी है एनआरआई, दुबई की बड़ी कंपनी में है कार्यरत
पीड़िता की बेटी एनआरआई है। दुबई की एक बड़ी कंपनी में कार्यरत है। बेटी भी होली के त्योहार पर घर आई हुई है। बृहस्पतिवार को वह खुद भी मां के साथ थाना हाईवे पहुंची। पुलिस ने मामला एनआरआई परिवार से जुड़ा होने के चलते तत्परता दिखाई और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच व आरोपियों की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link