[ad_1]
शिवाजी मंडपम :
20 करोड़ रुपये की लागत से खंदारी परिसर में ये सभागार बनकर तैयार हुआ। इसका नक्शा भी एडीए से पास नहीं है। इस सभागार में विद्युत कनेक्शन भी नहीं है।
चाणक्य भवन :
खंदारी परिसर में 2.25 करोड़ रुपये से बने चाणक्य भवन का नक्शा भी एडीए से पास नहीं है। इसमें विद्युत कनेक्शन, फायर एनओसी भी नहीं है। इसका उपयोग अभी नहीं हो पा रहा है।
प्रयोगशाला :
खंदारी परिसर में इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस में बन रही प्रयोगशाला का भी नक्शा नहीं है। इसकी लागत 70 लाख रुपये से अधिक है।
नक्शे का प्रस्ताव नहीं आया
एडीए सचिव गरिमा सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से नक्शे का प्रस्ताव नहीं आया था। इसके चलते विश्वविद्यालय के भवन निर्माण पर रोक लगा दी थी। सरकारी इमारतों के लिए नक्शे का जब भी प्रस्ताव आएगा, उस पर विचार किया जाएगा।
अभियंता से रिपोर्ट तलब की
कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में संस्कृति भवन, चाणक्य भवन और शिवाजी मंडपम में नक्शा, एनओसी समेत अन्य की जानकारी की विश्वविद्यालय के मुख्य अभियंता से रिपोर्ट तलब की है। प्रयोगशाला के निर्माण पर रोक लगी हुई है।
[ad_2]
Source link