[ad_1]
ताजमहल में पर्यटकों की भीड़
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
विस्तार
ताजमहल का दीदार करने आए जिस विदेशी पर्यटक में कोरोना की पुष्टि हुई है, वह स्वास्थ्य विभाग के हाथ नहीं आ सका। टीम को जांच में पता चला कि अर्जेंटीना का पर्यटक पत्नी के साथ आया था। वह ताजमहल के दक्षिणी गेट स्थित एक होटल में रुका था। ताजमहल देखने के बाद दोनों चले गए। पर्यटक दिल्ली या जयपुर की तरफ गया है।
ताजमहल के पूर्वी गेट पर 26 दिसंबर को विदेशी पर्यटक का नमूना लिया गया था। पर्यटक ने अपने देश का नाम अर्जेंटीना और उम्र 40 वर्ष दर्ज कराई थी। मोबाइल नंबर भी दिया था। आरटीपीसीआर की जांच में पर्यटक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसकी तलाश शुरू की। स्वास्थ्य विभाग के कोविड हेल्प डेस्क पर पर्यटक के संबंध में पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पाई। उसका कोई पहचानपत्र नहीं लिया गया था। जो नंबर पर्यटक की ओर से दिया गया था, वह गलत निकला। इसके बाद सीएमओ ने होटल संचालकों व एसोसिएशन को पत्र लिखकर पर्यटक के संबंध में जानकारी मांगी। पत्र में कोविड हेल्प डेस्क पर लिखा गया पर्यटक का नाम भी साझा किया गया।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि होटल संचालकों व गाइडों से मांगी गई जानकारी पर पता चला कि अर्जेंटीना का संक्रमित पर्यटक अपनी पत्नी के साथ दक्षिण गेट स्थित एक होटल में ठहरा था। ताजमहल देखने के बाद वह दिल्ली या जयपुर की तरफ चला गया। होटल में पर्यटक का जो नाम लिखा था, वह भी कुछ मिल रहा था। उसी को संदिग्ध मानते हुए पासपोर्ट की प्रति होटल संचालक से लेकर जानकारी दूतावास को भेज दी गई है। जिससे पर्यटक को चिह्नित कर लिया जाए।
ये भी पढ़ें – Mathura: पत्नी को मनाने के लिए सर्द रात में ससुराल की दहलीज पर बैठा रहा पति, सुबह मिली लाश
होटल के स्टाफ व बाकी पर्यटकों की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल में पूरे स्टाफ और ठहरे पर्यटकों की कोेरोना जांच की। होटल में आस्ट्रेलिया व जापान के पर्यटक ठहरे थे, उनकी भी जांच की गई। आसपास के दो और होटलों के स्टाफ और उनमें ठहरे पर्यटकों की जांच भी की गई।
[ad_2]
Source link