[ad_1]
बूस्टर खुराक
– फोटो : Istock
ख़बर सुनें
विस्तार
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीका लगवाने पहुंचे लोगों को शनिवार को निराश होकर लौटना पड़ा। अधिकतर केंद्रों पर वाइल न होने से टीका नहीं लगाया गया। केवल बूस्टर डोज छोड़िए, पहली व दूसरी डोज भी लोगों को नहीं लग सकी। जिन केंद्रों पर पहले से वाइल बची थी, केवल वहीं कुछ ही लोगों को टीके लगाए जा सके।
एसएन मेडिकल कॉलेज में किसी को वैक्सीन नहीं लग सकी। टीकाकरण केंद्र (अतिथि गृह) के गेट पर सीएमओ कार्यालय की ओर से वैक्सीन न उपलब्ध कराने की सूचना चिपकी थी। पहली और दूसरी डोज लगवाने पहुंचे लोगों को केंद्र से निराश लौटना पड़ा। उन्होंने जाना चाहा कि वैक्सीन कब तक उपलब्ध हो जाएगी, सटीक जानकारी नहीं मिल पाई। अधिकतर टीकाकरण केंद्रों की स्थिति यही रही। जिला अस्पताल में जरूर कुछ वाइल बची हुई थी, यहां टीकाकरण किया गया। अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. एके अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को 90 लोगों टीका लगाया गया। पहली व दूसरी डोज के साथ बूस्टर डोज भी लगाई गई।
ये भी पढ़ें – UP: फिरोजाबाद जेल में बंद कैदी को प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ पड़ी भारी, आफत में पड़ गई जान
एक-दो दिन में आने की उम्मीद
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कोरोना की वैक्सीन खत्म हो चुकी है। इसलिए शनिवार को अधिकतर केंद्रों पर टीकाकरण नहीं हो सका। एक-दो दिन में आने की उम्मीद है। बूस्टर डोज 30 सितंबर तक ही निशुल्क लगनी थी। शासन स्तर से आगे जो भी निर्देश प्राप्त होंगे, उस पर अमल किया जाएगा।
यह मामले आए सामने
1- गढ़ी भदौरिया में सर्जिकल सामान की चार मंजिला अवैध फैक्टरी पकड़ी गई थी। संचालक फरार हो गया था। पांच करोड़ से अधिक के ग्लब्स, मास्क, सेनेटरी पेड, यूरिन बैग आदि जब्त कएि गए थे।
2- पंजाब पुलिस कमला नगर में जितेंद्र अरोड़ा उर्फ विक्की और कपिल अरोड़ा को गिरफ्तार कर ले जा चुकी है। दो गोदामों को सील किया गया था। यह नशे की दवाओं की अवैध बिक्री करते थे।
3- आवास विकास कालोनी में राजौर बंधुओं को दवाओं की री पैकिंग का खेल करते पकड़ा था। दवाओं के गोदाम को सील किया था। इसके तार मथुरा से जुड़े थे।
[ad_2]
Source link