[ad_1]
कोरोना की जांच (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : ANI
विस्तार
एटा के पड़ोसी जनपदों में लगातार कोरोना के केस निकल रहे हैं। एटा की एक अधिकारी आगरा में कोरोना पॉजिटिव आ चुकी हैं। इसके बाद से सतर्कता बढ़ाते हुए जिले में कोरोना की जांच की संख्या में इजाफा कर दिया गया है। पहले जहां रोजाना 700 जांचें की जा रहीं थीं। अब यह बढ़ाकर 1100 कर दी गई हैं।
विकास भवन के अधिकारी निकले संक्रमित
विकास भवन की एक अधिकारी आगरा में कोरोना पॉजिटिव आईं थी। इसके बाद बुधवार को विकास भवन में कर्मचारियों की जांच कराई गई। जहां सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। सीएमओ ने पड़ोसी जनपदों में निकल रहे कोरोना के केसों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही है। उन्होंने सीएचसी अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं कि सीएचसी पर आने वाले बुखार, खांसी व जुकाम के मरीजों की विशेष तौर पर जांच कराई जाए। इसके लिए कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।
ये भी पढ़ें – पुजारी निकला पापी: शराब पीकर बन जाता है हैवान, सामने आई ऐसी करतूत; ग्रामीणों को सता रहा ये डर
बढ़ाई गई सैंपल की संख्या
सीएमओ डॉ. उमेश त्रिपाठी ने बताया कि संचारी रोग अभियान चल रहा है इसमें भी गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य टीमें लोगों की कोरोना की जांच कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि सैंपल की संख्या और बढ़ाई जाएगी। जिले में अभी तक एक भी कोरोना का केस नहीं आया है। कोरोना से निपटने के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं।
[ad_2]
Source link