[ad_1]
(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले कॉलोनाइजर ने साथ काम करने वाले ठेकेदार को बिजली का ठेका नहीं दिया। इस पर वह नाराज हो गया। आरोप है कि उन्हें घर के अंदर बंधक बनाया, बेटे को पीटा, बेटी के बाल खींचे। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
डिफेंस स्टेट फेज-1 सदर निवासी कॉलोनाइजर उमेश कुमार ने बताया कि पहले उन्होंने ग्रीन सिटी काॅलोनी का निर्माण कराया था। वहां बिजली का ठेका ताजगंज के रजरई गांव निवासी राकेश कुमार को दिया था। उसका काम कॉलोनी निवासियों को पसंद नहीं आया।
इस वजह से दूसरी काॅलोनी में ठेका दूसरे ठेकेदार को दे दिया। इस बात से राकेश रंजिश मानने लगा। 21 अप्रैल को वह करीब 15 लोगों के साथ उनके घर पर आया। बेटे से जबरन फोन कराकर उन्हें भी घर बुला लिया। घर में आते ही मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। बेटे को पीटा, गला दबाने की कोशिश की। बेटी बचाने आई तो उसके बाल पकड़कर खींचे, थप्पड़ भी मारे। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या का प्रयास, मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link