[ad_1]
बताया गया है कि न्यायालय में बहस के बाद अधिवक्ताओं में विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों आमने सामने आ गईं। लोगों की भीड़ महिला अधिवक्ताओं में हो रही मारपीट को देख हैरान थी।
इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले। बाल पकड़कर घसीटा गया। मौके पर मौजूद अन्य अधिवक्तों और महिला पुलिस ने दोनों को अलग कर बीच-बचाव कराया।
अधिवक्ता योगिता सक्सेना ने तहरीर में आरोप लगाया है कि मामले के विपक्षीगण किशोर कुमार बोस, तारकनाथ बोस, खोखन बोस, राहुल बोस, अनीमा बोस, निवासीगण बहजोई रोड चंदौसी जिला संभल व उनके अधिवक्ता शुभम कुमार एवं सुनीता कौशिक ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ लात घूसे से मारपीट की।
आरोप है कि बाल पकड़ कर उन्हें घसीटा और मुकदमे की पैरवी न करने की धमकी भी दी है। सदर कोतवाली के निरीक्षक सिद्धार्थ तौमर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महिला अधिवक्ता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
[ad_2]
Source link