[ad_1]
शाहगंज थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में मोबाइल लूट का केस दर्ज कराने के लिए एक पीड़ित थाने-पुलिस चौकी दौड़ता रहा लेकिन किसी ने नहीं सुनी। थककर उसने पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड से गुहार लगाई, तब पुलिस हरकत में आई। घटनास्थल देखने के बाद पीड़ित की तहरीर ले ली गई।
रूई की मंडी, शाहगंज निवासी विजय कुमार ने बृहस्पतिवार को पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि वह एक कपड़े की दुकान पर काम करता है। 23 जनवरी को बोदला गया था। रात 11 बजे घर लौटते समय शंकरगढ़ की पुलिया पर परिचित से रुपये लेने थे। इसलिए राम नगर पुलिया पर पैदल जा रहा था। कोहरे की वजह से वाहन नहीं चल रहे थे। केदार नगर के पास एक बाइक पर काले रंग की जैकेट पहने तीन नकाबपोश बदमाश आए और धक्का देकर मोबाइल लूट ले गए।
मुकदमा लिखेगा तो कोर्ट से रिलीज होगा मोबाइल
विजय ने बताया कि रात 12:30 बजे पुलिस ने घटनास्थल पर बुलाया। अगले दिन आने की बोलकर पुलिसकर्मी चले गए। 24 जनवरी को वो थाना शाहगंज गया, वहां से केदार नगर चौकी भेज दिया। वह जो तहरीर लेकर गया था, उसे देखकर पुलिसकर्मी कहने लगे कि लूट की तहरीर दोगे तो सर्विलांस पर लगेगा। मोबाइल बरामद हुआ तो कोर्ट से रिलीज कराना होगा। तहरीर बदलकर दो, तहरीर नहीं ली। बाद में फिर गया तो भगा दिया गया। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पीड़ित ने जो तहरीर दी है, उसके आधार पर केस दर्ज कर टीम लगाई जाएगी।
[ad_2]
Source link