[ad_1]
आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में नकली सामान की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। घी, तेल, सीमेंट, मोबिल ऑयल के बाद नकली शेविंग फोम तक बिक रही है। नाई की मंडी में दुकान पर जिलेट कंपनी की नकली शेविंग फोम बेची जा रही थी। कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि ने बृहस्पतिवार को पुलिस के साथ छापा मारा।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आईपी लॉ फर्म गुरुग्राम, हरियाणा की टीम ने पुलिस से संपर्क किया। बताया कि जिलेट कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर नकली फोम बेची जा रही है। टीम ने नाई की मंडी निवासी कन्हैया करमचंदानी की दुकान पर छापा मारा। इसके बाद 60 पीस नकली जिलेट फोम के बरामद किए गए। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link