[ad_1]
कासगंज में गांधी मूर्ति के निकट पाकिस्तान का पुतला दहन के दौरान मौजूद सदर विधायक देवेंद्र राजपू?
– फोटो : KASGANJ
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री की गई विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपाई आक्रोशित हैं। शनिवार को जिला इकाई ने नारेबाजी करते हुए पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि पाक विदेश मंत्री के बयान निंदनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में बनी है। हर मोर्चे पर विफल पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है। सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जिस तरह का बयान दिया, हम उसकी निंदा करते हैं। इस दौरान राजवीर भल्ला, सुरेश माहेश्वरी, रामनिवास राजपूत, अनुरोध प्रताप सिंह, केपी सिंह, शरद गुप्ता, राजेंद्र बोहरे, कुमुकम वार्ष्णेय, विजय लक्ष्मी, केके सक्सेना, अमित गुप्ता, संजय मूना, शैलेंद्र यदुवंशी, कुलदीप प्रतिहार, हिमांशु उपाध्याय, प्रशांत राजपूत मौजूद रहे।
बिलावल भुट्टो को बताया मानसिक दिवालिया
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्द प्रयोग करने पर भाजपाइयों ने आक्रोश जताया है। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूंका गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर दयाल महेरे ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो मानसिक दिवालिया हैं। नमामि गंगे जिला संयोजक श्रीकांत तिवारी ने कहा कि आतंकियों की शरण स्थली पाकिस्तान के राजनेताओं को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। मनोनीत सभासद डॉ. रविकांत गुप्ता, बृजेश उपाध्याय, अमित मिश्रा, अनिल तिवारी, मुकेश मौर्यवंशी, रामगोविंद महेरे, आदित्य काकोरिया, पवन उपाध्याय, आशुतोष त्रिवेदी, मनोज भारद्वाज, अंशुल भारद्वाज, दिवाकर शर्मा आदि ने आक्रोशित जताते हुए पुतला का दहन किया।
[ad_2]
Source link