[ad_1]
सार
ग्रीन गैस लिमिटेड के सीएनजी मदर स्टेशन ताजनगरी में गैस पाइपलाइन के रखरखाव और मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस अवधि में कुछ क्षेत्रों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति भी बाधित रहने की आशंका है।
सीएनजी स्टेशन
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
आगरा में सीएनजी की आपूर्ति बृहस्पतिवार शाम चार से शुक्रवार शाम चार बजे तक बाधित रहेगी। ग्रीन गैस लिमिटेड के सीएनजी मदर स्टेशन ताजनगरी में गैस पाइपलाइन के रखरखाव और मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस अवधि में कुछ क्षेत्रों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति भी बाधित रहने की आशंका है।
यहां रहेगी समस्या
ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज ने बताया कि ताजनगरी, ताजनगरी फेज-2, वैभव नगर, शंकर ग्रीन, तोरा, कलाल खेरिया, पार्श्वनाथ पंचवटी, पुष्पांजलि क्लाउड, वैली, गुलमोहर डायनामिक, एडीए हाइट्स, फतेहाबाद रोड, आरके पुरम, गनपति वर्ल्ड, शमसाबाद रोड, मारुति फॉरेस्ट, इंदिरापुरम, कौलक्खा, कावेरी विहार, कहरई, नालंदा टाउन, नीति बाग, नेहरू एंक्लेव, मारुति सिटी कॉलोनी, रोहता ग्वालियर रोड, डायमंड सिटी, हंस गोपेश्वर धाम, इटौरा, नैनाना जाट, न्यू सुरक्षा विहार, सुरक्षा विहार, सरस्वती विहार, चावली, मधु नगर, डिफेंस कॉलोनी, डिफेंस एस्टेट, बरौली अहीर, कृष्णा टाउन, जयपुरिया सनराइज, ईदगाह व आसपास के क्षेत्रों में पीएनजी की आपूर्ति बाधित रह सकती है।
विस्तार
आगरा में सीएनजी की आपूर्ति बृहस्पतिवार शाम चार से शुक्रवार शाम चार बजे तक बाधित रहेगी। ग्रीन गैस लिमिटेड के सीएनजी मदर स्टेशन ताजनगरी में गैस पाइपलाइन के रखरखाव और मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस अवधि में कुछ क्षेत्रों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति भी बाधित रहने की आशंका है।
यहां रहेगी समस्या
ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज ने बताया कि ताजनगरी, ताजनगरी फेज-2, वैभव नगर, शंकर ग्रीन, तोरा, कलाल खेरिया, पार्श्वनाथ पंचवटी, पुष्पांजलि क्लाउड, वैली, गुलमोहर डायनामिक, एडीए हाइट्स, फतेहाबाद रोड, आरके पुरम, गनपति वर्ल्ड, शमसाबाद रोड, मारुति फॉरेस्ट, इंदिरापुरम, कौलक्खा, कावेरी विहार, कहरई, नालंदा टाउन, नीति बाग, नेहरू एंक्लेव, मारुति सिटी कॉलोनी, रोहता ग्वालियर रोड, डायमंड सिटी, हंस गोपेश्वर धाम, इटौरा, नैनाना जाट, न्यू सुरक्षा विहार, सुरक्षा विहार, सरस्वती विहार, चावली, मधु नगर, डिफेंस कॉलोनी, डिफेंस एस्टेट, बरौली अहीर, कृष्णा टाउन, जयपुरिया सनराइज, ईदगाह व आसपास के क्षेत्रों में पीएनजी की आपूर्ति बाधित रह सकती है।
[ad_2]
Source link