[ad_1]
सीएनजी और पीएनजी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के लाखों सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं को दो दिन परेशानी झेलनी होगी। शनिवार और रविवार को गेल इंडिया की ओर से टेढ़ी बगिया सिटी गेट स्टेशन पर पाइपलाइन की मरम्मत का काम करने के कारण सीएनजी-पीएनजी की आपूर्ति ठप रहेगी। शहर में केवल 6 पंपों पर ही इस अवधि में सीएनजी मिल पाएगी, जबकि पीएनजी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी। अमर उजाला में आज के अंक में माई सिटी पर लगी खबर ‘आज और कल सीएनजी-पीएनजी नहीं मिलेगी’ में समय नौ मार्च को सुबह 10 बजे से छप गया है, जो गलत है।
ग्रीन गैस के एजीएम पीआरओ विनय भारद्वाज ने बताया कि 9 मार्च को रात 10 बजे से लेकर 10 मार्च की शाम 6 बजे तक गैस की आपूर्ति ठप रहेगी। सिटी गेट स्टेशन के पास पाइपलाइन की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद 10 मार्च की शाम को 6 बजे के बाद गैस आपूर्ति चालू की जा सकती है।
सीएनजी के ट्रांसपोर्ट नगर मदर स्टेशन समेत ताजनगरी सीएनजी पंप और इनसे जुड़े सभी सीएनजी स्टेशनों की आपूर्ति ठप रहेगी। इसी के साथ घरेलू पीएनजी की सप्लाई भी दोनों दिन बाधित रहेगी। नेशनल हाईवे के किनारे के पांच सीएनजी पंप और कालिंदी विहार के सीएनजी पंप पर ही इन दोनों दिनों में सीएनजी वाहनों के लिए उपलब्ध हो सकेगी।
इन 6 पंपों पर मिलेगी सीएनजी
– कालिंदी विहार सीएनजी पंप
– एनआरएल फिलिंग स्टेशन, एनएच-19
– एक्सप्रेस-वे फिलिंग स्टेशन, एनएच-19
– भगवान फिलिंग स्टेशन, एनएच-19
– संतोष फिलिंग स्टेशन, एनएच-19
– कांत फिलिंग स्टेशन, एनएच-19
[ad_2]
Source link