[ad_1]
CM Yogi Agra Visit: सीएम ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन को मनकामेश्वर से किया संबोधित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मेट्रो के हाई स्पीड ट्रायल के दौरान जामा मस्जिद स्टेशन को मनकामेश्वर स्टेशन के नाम संबोधित किया। वहीं, आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर योगी सरकार डॉ. बीआर आंबेडकर कर सकती है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने ‘अमर उजाला’ को बताया कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है, उस पर अमल किया जाएगा। सरकार के पास अधिकार है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्देश मिलने पर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार से स्वीकृत करा केंद्र को भेजा जाएगा। केंद्र से यह परियोजना स्वीकृत है। जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के नाम पर कुछ संगठनों ने आपत्ति जताई थी। नाम बदलकर मनकामेश्वर करने की मांग रखी थी।
यह भी पढ़ेंः- CM Yogi Agra Visit: नेताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ा गए योगी, बोले- संगठन का सम्मान नहीं करने वाले होंगे किनारे
[ad_2]
Source link