[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
शारदीय नवरात्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा के उद्यमियों को बड़ा तोहफा देने वाले हैं। फाउंड्री नगर में प्रस्तावित प्रदेश की पहली फ्लैटेड फैक्टरी कॉम्पलेक्स का शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे। इस पर 125 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें एक ही छत के नीचे 200 उद्यमी अपनी फैक्टरी लगा सकेंगे। 21,500 वर्ग मीटर जमीन पर प्रस्तावित फ्लैटेड फैक्टरी में चार लाख वर्ग फुट का कंस्ट्रक्शन एरिया होगा। पांच मंजिला भवन में नौ लिफ्ट लगाई जाएंगी।
उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने बताया कि ईको फ्रेंडली फैक्टरी परिसर में तीन मेगावाट का सबस्टेशन, बारिश का पानी रोकने और सौर ऊर्जा की व्यवस्था रहेगी। फ्लैटेड फैक्टरी कॉम्प्लेक्स में उद्यमी आते ही अपना काम शुरू कर सकता है। यहां सिर्फ उसे अपनी मशीनरी लगाकर प्लग ऑन करना है, इसके साथ ही उनका उत्पादन शुरू जायेगा।
गारमेंट उद्योग और नए स्टार्टअप को प्राथमिकता
राकेश गर्ग के मुताबिक उद्यमियों को वास्तविक लागत मूल्य पर फैक्टरी की जगह उपलब्ध कराई जाएगी। गैर प्रदूषणकारी व्हाइट कैटेगरी में दर्ज उद्योग गारमेंट इंडस्ट्री को प्राथमिकता दी जाएगी, वहीं नए स्टार्ट अप भी यहां जगह पाएंगे। इस पूरे परिसर में गारमेंट उद्योग ने फैक्टरी लगाने की इच्छा जाहिर की है। एक जगह ही गारमेंट की फैक्टरी होने से आने वाले खरीदारों को एक ही जगह पर सभी और्डर देने की सुविधा मिलेगी। यहां डिस्प्ले और सभागार भी बनाया जाएगा।
[ad_2]
Source link