[ad_1]
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को सपा और भाजपा हर हाल में जीतना चाहती हैं। भाजपा के दिग्गजों की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। पार्टी हाईकमान से मिले लक्ष्य को हासिल करने के लिए ये दिग्गज घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। मैनपुरी और करहल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दो जनसभाएं संभावित हैं।
मैनपुरी सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की जिम्मेदारी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को सौंपी गई है। जयवीर सिंह क्षेत्र में अकेले ही प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। बात भोगांव विधानसभा सीट की करें तो इसकी जिम्मेदारी पूर्व आबकारी मंत्री एवं भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री को सौंपी गई है।
किशनी विधानसभा सीट पर खुद जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान की साख दांव पर है। वह इसी विधानसभा क्षेत्र के गांव खरगपुर के रहने वाले भी हैं। कुछ समय बाद जिलाध्यक्ष का भी चुनाव होना है, ऐसे में उपचुनाव इनके लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। करहल विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल चतुर्वेदी और जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह को सौंपी गई है।
[ad_2]
Source link